Urfi Javed Slams Rahul Raj Singh: 'बालिका वधू' ( Balika Vadhu) सीरियल में आनंदी का रोल निभाकर प्रत्युषा बनर्जी फेमस हो गई थीं. लेकिन अचानक आई उनकी मौत की खबर ने 2016 में सबको चौंका दिया था. एक्ट्रेस की मौत को 8 साल हो चुका है. जिसके इल्जाम में एक्ट्रेस का एक्स बॉफ्रेंड राहुल राज सिंह भी जेल की हवा खा चुका है. उन्हें 3 महीने बाद बाहर आ गए थे. हाल ही में राहुल ने कुछ ऐसा कर दिया कि उर्फी जावेद भड़क गईं और राहुल को ये तक कह डाला तुम्हें जेल में होना चाहिए था. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उर्फी को ये सब कहना पड़ गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल ने उड़ाया उर्फी का मजाक
दरअसल, उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपनी ड्रेस की फोटो शेयर की थी. उर्फी की इस ड्रेस को राहुल ने मजाक उड़ाया और उन्हें कॉर्टून तक कह दिया. ये बात उर्फी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. इसके बाद उर्फी ने राहुल को फटकार लगाते हुए ऐसी बात कह दी जिसे पढ़ने के बाद राहुल को मिर्ची जरूर लगी होगी.


 



 



 


उर्फी लगा दी क्लास
राहुल राज सिंह ने उर्फी को जैसे ही कॉर्टून लिखा तो उर्फी ने जवाब देते हुए कमेंट किया- 'जेल तुम्हारे लिए सही जगह है. हम सभी को प्रत्युषा याद है.' उर्फी का जवाब पढ़ते ही राहुल ने बात संभालने की कोशिश की. इसके बाद उर्फी के इस जवाब पर कमेंट करते हुए लिखा- 'तुम इसे दिल पर ले रही हो. ये सिर्फ तारीफ थी. लोग सर्कस के टिकट खरीदते हैं.' 


'मैंने पहले ही कहा था धर्म नहीं बदलूंगी...' ब्रेकअप के बाद बोलीं पवित्रा पुनिया, तो रिलीजन बदलवाने की खबरों पर एजाज खान ने तोड़ी चुप्पी



पंखे से लटकी मिली थी लाश


प्रत्युषा बनर्जी की लाश उनके मुंबई के अपॉर्टमेंट में पंखे से लटकी मिली थी.जिसके बाद विकास गुप्ता से लेकर काम्या पंजाबी प्रत्युषा के सपोर्ट में आए और राहुल के खिलाफ केस दर्ज करवाया. हालांकि तीन महीने बाद राहुल को अंतरिम जमानत मिल गई थी. प्रत्युषा की मौत के बाद राहुल ने साल 2018 में सलोनी से शादी भी कर ली थी. कहा जाता है कि राहुल जिस वक्त प्रत्युषा को डेट कर रहे थे उसी वक्त वो सलोनी को भी डेट कर रहे थे. सलोनी से पहले उनकी सौगता मुखर्जी से शादी टूट चुकी थी.


 


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.