Sanjeeda Shaikh On Aamir Ali: टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपने पैर जमाने वाली संजीदा शेख इन दिनों संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' रातों-रात स्टार बन चुकी हैं. साथ ही एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. संजीदा ने साल 2012 में टीवी एक्टर आमिर अली से शादी की थी और शादी के 8 साल बाद साल 2021 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. हालांकि, दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आयरा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजीदा ने 2016 में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में अपनी शादी और आमिर के साथ अपने रिश्तों को लेकर बात की थी. उस वक्त दोनों साथ थे. एक्ट्रेस ने बताया था कि एक्टर शादी के बाद कितने बदल चुके हैं. एक्ट्रेस ने बताया था, 'मैं उसे पिछले 10 सालों से जानती हूं. शादी के बाद वो बहुत बदल गया है. वो कभी भी अपने इमोशंस को खुलकर बयां नहीं करता था और मुझे लगता है कि मैंने उसे ऐसा बनने में मदद की है. मैं जो महसूस करती हूं, हम एक दूसरे के साथ एक सा व्यवहार करें'. 



शादी के बाद बदल गए थे आमिर अली


संजीदा ने बात करते हुए आगे कहा था, 'अब वो मुझे सरप्राइज देने में माहिर हो गया है. मेरे लिए रोमांस का मतलब है अपने साथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताना. जब हम डेट कर रहे थे, तो 16 घंटे शूटिंग करने के बाद, मैं ये सुनिश्चित करती थी कि मैं हफ़्ते में हर कुछ दिन उसके साथ कम से कम एक घंटा बिताऊं'. साथ ही आमिर ने भी इस बात को माना था कि शादी के बाद वे और भी ज्यादा रोमांटिक हो गए हैं. संजीदा की सबसे पसंदीदा बात के बारे में बात करते हुए आमिर ने बताया था, 'मुझे लाइफ के लिए उनका पॉजिटिव रवैया पसंद है'. 


UK में चला शाहरुख खान के इस गाने का जादू, बना सबसे ज्यादा पसंद किए जाना वाला Song



आमिर में संजीदा पसंद थी ये बात


आमिर ने कहा था, 'ये अमेजिंग है. मुझे उम्मीद है कि वो इतना इमोशनल होना बंद कर देंगी. शायद ये लड़कियों की आदत है'. वहीं, संजीदा ने बात करते हुए कहा था कि उन्हें आमिर की ईमानदारी बहुत पसंद है. मुझे उसकी ईमानदारी और जिस तरह से वो मेरे साथ बिहेव करता है, वो बहुत पसंद है. मैं चाहती हूं कि वो जैसा है वैसा ही रहे. मेरे दोस्त मुझसे कहते हैं कि उन्हें आमिर जैसा बॉयफ्रेंड या पति चाहिए. हालांकि मैं चाहती हूँ कि वो कम हाइपर हो. वो सफाई का बहुत शौकीन है, जो अच्छी बात है, लेकिन मैं उतनी खास नहीं हूं'.