'अनुपमा' के वनराज शाह की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे इस वक्त चर्चा में हैं. उन्होंने हाल में ही शो छोड़ने की बात बताई. मगर अब ये सामने आ रहा है कि वह रियलिटी शो बिग बॉस 18 में आ सकते हैं. चलिए बताते हैं आखिर क्या गॉसिप्स चल रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

28 अगस्त को सुधांशु ने इंस्टाग्राम पर 'अनुपमा' छोड़ने के बारे में बताया. नाम न बताने की शर्त पर एक एक्टर ने आईएएनएस को बताया कि "सुधांशु को उनके नखरे और राजनीति के कारण शो छोड़ने के लिए कहा गया है."


क्या है चर्चा
अब आईएएनएस के मुताबिक, एक्टर सुधांशु ने एक नया रियलिटी शो साइन किया है. हालांकि रियलिटी शो के नाम और प्लेटफॉर्म पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि सुधांशु 'बिग बॉस सीजन 18' में शामिल हो सकते हैं.



सुधांशु ने छोड़ा अनुपमा
सुधांशु और 'अनुपमा' के निर्माता राजन शाही ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. सुधांशु ने इंस्‍टाग्राम पर कहा,"चार सालों से मैं हर रोज एक डेली सोप के जर‍िए आपके घर आता रहा हूं, एक ऐसा किरदार निभाता रहा हूं, जिसके लिए मुझे बहुत प्यार और नाराजगी मिली, लेकिन वो नाराजगी भी एक तरह से प्यार ही है. अगर आप मेरे किरदार को देखकर नाराज न होते, तो मुझे लगता कि मैं उसे ठीक से नहीं निभा पा रहा हूं."


आखिरी एपिसोड
उन्होंने कहा, "मैं आप सभी को भारी मन से बताना चाहता हूं कि अब मैं 'अनुपमा' शो का हिस्सा नहीं हूं. रक्षाबंधन एपिसोड से मैं शो का हिस्सा नहीं हूं और ये मेरी जि‍म्मेदारी है कि मैं ये बात आप सब को बताऊं."


इनपुट: एजेंसी