World Television Day 2023: घरों में सबसे ज्यादा देखे जाते हैं ये टॉप 10 टीवी शोज, जानें TRP में नंबर 1 पर कौन सा?
World Television Day, 21 नवंबर को है. इस मौके पर हम आपको 10 ऐसे टीवी शोज के बारे में बताएंगे जिसने टीआरपी में धूम मचा दी. ये सीरियल टीवी पर सबसे ज्यादा देखे गए. जानिए टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टॉप 10 टीवी सीरियल्स के बारे में.
World Television Day 2023: टीवी लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. कुछ लोगों की सुबह टीवी के साथ और शाम भी टीवी देखते हुए होती है. वहीं कुछ लोग संडे का दिन टीवी के लिए रिजर्व रखते हैं. टीवा का क्रेज लोगों के बीच सालों से है और आज भी बना हुआ है. वहीं कुछ टीवी शोज तो ऐसे हैं जिनका एक भी एपिसोड लोग मिस कर करना नहीं भूलते. 21 नवंबर को 'वर्ल्ड टेलीविजन डे' है. ऐसे में आज हम आपको उन टॉप 10 टीवी शोज के बारे में बताएंगे जो इस वक्त टीआरपी में धमाल मचा रहे हैं. 45वें सप्ताह की बार्क की टीआरपी रेटिंग आ चुकी है. जानिए बीते हफ्ते कौन से शोज टीआरपी में जगह बनाने में कामयाब हुए.
गुम है किसी के प्यार में
लीप के बाद भी 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल टीआरपी में लगातार जगह बनाए हुए है. ये शो नंबर एक की पोजीशन पर है.
इमली
'इमली' सीरियल दूसरे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रहा. इसकी कहानी में भी काफी उथल-पुथल दिखाया जा रहा है.
तेरी मेरी दूरियां
नंबर 3 पर सीरियल 'तेरी मेरी दूरियां' हैं.
अनुपमा
'अनुपमा' में इतना ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स दिखाए जा रहे हैं कि ये शो अब लोगों को ज्यादा रास नहीं आ रहा है. शो चौथे नंबर पर पहुंच गया है.
बिग बॉस 17
अंकिता लोखंडे , विक्की जैन, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा घर में आपस में झगड़कर इतनी आग लगा रहे हैं कि ये शो पांचवें नंबर पर है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लीप के बाद छठे नंबर पर अपना कब्जा जमाए हुए है.
पंड्या स्टोर
'पंड्या स्टोर' 7वें नंबर पर बना हुआ है. इसके अलावा 'परिणीति' सीरियल 8वें नंबर, नौवें नंबर पर 'शिव शक्ति तप त्याग तांडव' और 10वें नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शामिल है.