17 साल की बच्ची ने गाया `लग जा गले` गाना, प्यारी सी आवाज ने जीत लिया लोगों का दिल, बोले `वाह क्या बात है!`
Girl Sings Old Song: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपका भी दिल जीत लेगा. वीडियो में देखा जा सकताहै कि स्कूल जाने वाली लड़की सड़क किनारे खड़ी हुई है. तभी जो शख्स वीडियो बना रहा है उससे जा कर उससे लता मंगेशकर का गाना गाने को कहता है. पहले लड़की सोचती है फिर थोड़ी ही देर बाद 'लग जा गले' गाना गाने लगती है. उसकी प्यारी सी आवाज ने लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो को X पर @iamAshwiniyadav नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. पोस्ट करते हुए लिखा 'What a voice!! ये सुरीली गुड़िया 17 वर्षीय जाफ़रीन अंजुम है. लता जी का ये गाना इन्होंने इतने प्यार से गाया है कि मैं तो बस सुनता ही रह गया. कुशीनगर की रहने वाली है ये बच्ची'. वीडियो के कमेंट्स में लोगों ने जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा 'बहुत खूब!', दूसरे यूजर ने लिखा 'वाह क्या बात है!'. आप भी देखिए ये वीडियो.......