कॉकटेल मूवी के `तुम ही हो बंधु` गाने पर 2 लड़कियों ने किया शानदार डांस, दोनों के स्टेप्स देख फैन हुए यूजर्स
Girls Dance on Tum Hi ho Bandhu: इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 2 लड़कियां बहुत ही जबरदस्त डांस कर रही हैं. कॉकटेल मूवी के गाने 'तुम ही हो बंधु' गाने पर डांस कर रही हैं. उनके स्टेप्स बहुत ही कमाल के हैं. अपने डांस से उन्होंने लोगों को फैन बना लिया है. आप भी देखें ये वीडियो...