नमक इस्क का... गाने पर 2 लड़कियों ने किया शानदार डांस, दोनों के स्टेप्स पर दिल हार बैठे लोग, बोले `क्या बात है!`
Girls Viral Dance: सोशल मीडिया पर डांस वीडियो हमेशा ही लोगों का ध्यान खींच ही लेते हैं. हाल ही में, एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 2 लड़कियों ने 'नमक इश्क का' गाने पर बेहद शानदार डांस किया है. इन दोनों की एक-दूसरे से मिलती-जुलती अदाएं और सिंक्रोनाइज़्ड डांस मूव्स लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. इनके डांस स्टेप्स और बैकग्राउंड ने लोगों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर लोग इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, "ब्यूटीफुल", दूसरे ने कहा है, "बेहतरीन", और एक और यूजर ने लिखा है, "क्या बात है!". यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @thetwirlingtwins नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. आप भी देखिए ये वीडियो.....