`Chammak Challo` गाने पर 2 लड़कियों ने फेयरवेल पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख स्टेप्स के फैन हुए लोग
Viral Videos: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो एक फेयरवेल का है. इस वीडियो में 2 लड़कियां 'छम्मक छल्लो' गाने पर इतने शानदार तरीके से डांस कर रही हैं कि हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है. इनका यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.