`कैरेक्टर ढीला है...` गाने पर 2 लड़कियों ने किया धमाकेदार डांस, दोनों के एनर्जेटिक मूव्स ने लगाए चार चांद, लोग बोले- वाओ सो अमेजिंग!
Girls Dance on Character Dheela hai Song : सलमान खान के गाने 'कैरेक्टर ढीला है...' पर 2 लड़कियों का डांस तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों के गजब स्टेप्स ने लोगों को दीवाना बना दिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो पर जमकर व्यूज बरस रहे हैं. कमेंट्स में लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...