2 लड़कियों ने `नमक इस्क का..` गाने पर किया गजब का डांस, मूव्स ने जीत लिया लोगों का दिल, बोले `क्या बात है!`
2 Girls Dance Video: सोशल मीडिया पर डांस वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. आपने भी कई डांस वीडियो तो जरूर स्क्रॉल किए ही होंगे. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 2 लड़कियां 'नमक इस्क का' गाने पर बहुत ही गजब का डांस करते हुए नजर आ रही हैं. दोनों के डांस मूव्स ने लोगों का दिल जीत लिया है. लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dance_plus_video नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. देखिए ये वीडियो...