`चिकनी चमेली` गाने पर 2 लड़कियों ने किया पावरफुल डांस, मूव्स देख फैन हुए लोग, बोले `नाइस परफॉर्मेंस!`
2 Girls Viral Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 लड़कियां कैटरीना कैफ के 'चिकनी चमेली' गाने पर बहुत ही पावरफुल डांस कर रही हैं. उनके एनर्जी भरे मूव्स ने तो लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है. एक यूजर ने कमेंट किया 'वंडरफुल', दूसरे यूजर ने लिखा 'नाइस परफॉर्मेंस!'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @indian_dancefederation_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. देखिए ये वीडियो................