2 लड़कियों ने गाया `जग सूना सूना लागे` गाना, जबरदस्त आवाज ने जीता लोगों का दिल, बोले `सुपर टैलेंटेड!`
2 Girls Singing Song: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 2 लड़कियां बहुत ही शानदार गाना गाते हुए नजर आ रही हैं. लड़कियों ने राहत फतेह अली खान और ऋिचा शर्मा का फेमस गाना 'जग सूना सूना लागे' गाना गाया है. लोगों को दोनों की जबरदस्त आवाज बहुत पसंद आ रही है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...