`सजना वे सजना` गाने पर 2 साड़ी पहनी लड़कियों ने किया एनर्जेटिक डांस, मूव्स और एक्सप्रेशन्स देख लोग बोले `वाओ!`
2 Saree Clad Girls Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में 2 साड़ी पहनी लड़कियां 'सजना वे सजना' गाने पर बहुत ही एनर्जी भरा डांस करते हुए नजर आ रही हैं. उनके मूव्स और एक्सप्रेशन्स लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. कमेंट्स में लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. देखिए ये वायरल वीडियो...