गलती से भी मिस न करना Raha Kapoor और मम्मी Alia Bhatt का ये प्यारा मूमेंट, वीडियो देख आप भी बोलेंगे `सो क्यूट!`
Raha Kapoor Cute Moment: कपूर फैमिली की नन्हीं परी यानी राहा कपूर से चर्चित स्टारकिड्स में से एक हैं. उनकी झलक पाने के लिए फैंस बेकरार ही रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आलिया भट्ट और राहा कपूर का क्यूट सा मूमेंट कैप्चर हुआ. मम्मी आलिया अपनी बेटी राहा से प्यारे अंदाज में लाड-दुलार लुटाती नजर आईं. ये वीडियो देख आप भी बोलेंगे वाओ सो क्यूट. जल्दी से देखें ये वीडियो.........