`आओ ना गले लगा लो ना...` गाने पर 3 लड़कियों ने किया बेहद खूबसूरत डांस, किलर मूव्स ने बनाया लोगों को दीवाना, जमकर बरसे रहे व्यूज
3 Girls Dance on Old Song: सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 3 लड़कियों ने किलर मूव्स दिखाए हैं. वीडियो में तीनों लड़कियां आशा भोसले के 'आओ ना गले लगा लो ना...' गाने पर शानदार डांस किया है. लोगों को उनका डांस बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...