`सजना वे सजना` गाने पर 4 लड़कियों ने खुली लिफ्ट में कर डाला डांस, वीडियो देख लोग बोले `अब पता चला लिफ्ट नीचे क्यों नहीं आती!`
Girls Viral Dance in Lift: सोशल मीडिया पर कई डांसिंग वीडियोज वायरल होती रहती हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 4 साड़ी पहनी लड़कियां 'सजना वे सजना' गाने पर खुली लिफ्ट में डांस करती नजर आ रही हैं. इस पर लोग खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'अब पता चला लिफ्ट नीचे क्यों नहीं आती!', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'नीचे लोग लिफ्ट का इंतजार कर रहे हैं'. देखिए ये वायरल वीडियो...