Bad Newz मूवी के गाने `मेरे महबूब मेरे सनम` गाने पर 4 साल की बच्ची ने किया बहुत प्यारा डांस, क्यूट एक्सप्रेशन देख फिदा हुए लोग
Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर डांस की वीडियोज तो आपने कई देखी ही होंगी. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 4 साल की बच्ची नई मूवी Bad Newz के गाने 'मेरे महबूब मेरे सनम' पर शानदार डांस करते हुए नजर आ रही हैं. उसके क्यूट एक्सप्रेशन्स ने तो लोगों को अपना दीवाना बना लिया है. यूजर्स वीडियो देखकर जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. देखें ये वीडियो...