उड़ा कबूतर फुर फुर... गाने पर 4 साल की बच्ची ने किया क्यूट डांस, एक्सप्रेशन्स देख फैन हुए लोग, बोले- `दिल खुश हो गया!`
Little Girl Viral Dance: सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो में एक 4 साल की प्यारी सी बच्ची उड़ा कबूतर फुर फुर... गाने पर बहुत ही प्यारा डांस करते हुए नजर आ रही है. उसके एक्सप्रेशन्स ने तो लोगों को फैन ही बना दिया है. आप भी देखिए ये वीडियो...