4 साल की बिटिया ने स्त्री 2 मूवी के गाने `आई नहीं` पर किया बहुत ही प्यारा डांस, कुछ घंटों में लाख व्यूज पार कर गया वीडियो
Little Girl Dance on Aayi Nai: सोशल मीडिया पर इन दिनों स्त्री 2 मूवी का 'आई नहीं' गाना ट्रेंज कर रहा है. इस गाने पर लोग जमकर रील्स बना रहे हैं. इस गाने पर छोटी सी 4 साल की बच्ची ने भी डांस किया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. बच्ची का डांस वीडियो कुछ ही घंटों में लाख से ज्यादा व्यूज पार कर गया. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...