4 साल की बच्ची ने स्त्री 2 के `आई नहीं...` गाने पर किया शानदार डांस, क्यूट एक्सप्रेशन्स और मूव्स देख लोग बोले- वाओ!
4 Year Girl Dance on Aayi Nahi Song: सोशल मीडिया पर इन दिनों स्त्री 2 मूवी का 'आई नहीं...' गाना ट्रेंड कर रहा है. इस गाने पर खूब डांस रील्स वायरल हो रही हैं. हाल ही में एक छोटी बच्ची का भी डांस वीडियो सामने आया. जिसमें एक 4 साल की बच्ची इस ट्रेंडिंग गाने पर डांस कर रही है. उसके क्यूट एक्सप्रेशन्स और मूव्स ने तो लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है. देखें ये वायरल वीडियो...