Nora Fatehi के `पायल` गाने पर 5 साल की बच्ची ने किया शानदार डांस, क्यूट स्टेप्स देख लोग बोले `छोटी नोरा फतेही!`
Little Girl Viral Dance: नोरा फतेही के पायल गाने पर कई लोग डांस वीडियोज और रील्स बना रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 5 साल की बच्ची इस गाने पर बहुत ही प्यारा सा डांस करते हुए नजर आ रही है. उसके क्यूट-क्यूट डांस स्टेप्स और एक्सप्रेशन्स ने लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर ही दिया है एक यूजर ने कमेंट में लिखा 'सुपर क्यूटी', दूसरे यूजर ने लिखा 'छोटी नोरा फतेही!'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @adorable_aanyaa नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए............