अपने रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए मां-बेटे Malaika Arora और Arhaan Khan, लुक देख लोग बोले `दोनों टीनएजर्स लग रहे हैं`
गुरुत्व राजपूत Tue, 03 Dec 2024-9:00 pm,
Malaika Arora With Arhaan Khan: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. हाल ही में 51 साल की मलाइका अरोड़ा अपने 22 साल के बेटे अरहान खान संग नजर आईं. दोनों को उनके अपने रेस्टोरेंट (Scarlett House) के पास स्पॉट किया गया. दोनों का लुक बेहद शानदार था कि कुछ लोगों का कहना है कि दोनों मां-बेटे टीनएजर्स लग रहे हैं. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...........