6 साल के बच्चे ने गाया जावेद बाशीर का `ये तूने क्या किया` गाना, सुरीली आवाज सुन लोग बोले- छोटी सी उम्र में इतना टैलेंट!
Viral Videos: टैलेंट दिखाने के लिए सोशल मीडिया बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म माना जाता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 6 साल का बच्चा जावेद बाशीर का गाना 'ये तूने क्या किया' गाते हुए नजर आ रहा है. उसकी सुरीली आवाज लोगों को बहुत पसंद आ रही है. कमेंट्स में भी यूजर्स बच्चे के टैलेंट की काफी तारीफ कर रहे हैं. देखें ये वीडियो...