सैयां की बंदूक चले धायें धायें... गाने पर 6 साल की बच्ची ने किया प्यारा या डांस, एक्सप्रेशन्स देखते रह गए लोग, बोले `बड़े-बड़े भी नहीं कर पाएंगे`
Little Girl Dance on Saiyaan ki Bandook: सोशल मीडिया पर इन दिनों 'सैयां की बंदूक चले धायें धायें... ' गाना ट्रेंड कर रहा है. इस गाने पर आपने बहुत डांस वीडियो भी देखी ही होंगी. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 6 साल की बच्ची ने इस गाने पर बहुत ही प्यारा डांस किया है. उसके क्यूट एक्स्प्रेशन्स ने तो लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है. देखिए ये वायरल वीडियो...