66 साल की दादी जी ने दीपिका पादुकोण के गाने `दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड...` पर किया धमाकेदार डांस, एनर्जी के आगे नौजवान भी टेक लेंगे माथा
Viral Dadi Ji Dance: इंटरनेट पर आपने कई नौजवानों को डांस करते हुए तो देखा होगा. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक 66 साल की दादी जी दिल्ली वाली ग्रलफ्रेंड... गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इस उम्र में उनकी फुर्ती और शानदार डांस स्टेप्स ने तो लोगों को तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया है. देखें ये वीडियो...