66 साल की दादी जी ने Shehnaaz Gill के `सजना वे सजना` गाने पर किया शानदार डांस, मूव्स ऐसे की आजकल के नौजवान भी हैं फेल!
गुरुत्व राजपूत Tue, 03 Dec 2024-10:42 pm,
Dadi Ji Viral Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 66 साल की दादी जी बहुत ही शानदार डांस कर रही है. उन्होंने शहनाज गिल के 'सजना वे सजना' गाने पर बहुत ही गजब का डांस किया है. उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स ऐसे हैं कि आजकल के नौजवान भी फेल हैं. वीडियो के कमेंट्स में लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ravi.bala.sharma नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो................