66 साल की दादी जी ने `दगाबाज रे` गाने पर किया कमाल का डांस, दिए ऐसे एक्स्प्रेशन्स की आज के नौजवान भी हैं फेल!
Dadi Ji Dance Video: टैलेंट की कोई उम्र नहीं होती ये बात इस वीडियो में साबित हो गई. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 66 साल की दादी बहुत ही कमाल का डांस करते हुए नजर आ रही हैं. दादी जी ने सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के गाने 'दगाबाज रे' पर बहुत ही शानदार एक्स्प्रेशन्स दिखाए हैं. एक्सप्रेशन्स के मामले में तो उन्होंने आजकल के नौजवान भी फेल कर दिए हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ravi.bala.sharma नाम के हैंडस से शेयर किया गया है. कमेंट्स में लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो...........