हरियाणवी गाने `आंख्या ते मारेगी` पर 7 साल की बच्ची ने किया शानदार डांस, क्यूट एक्सप्रेशन्स से ही लोगों को बना डाला दीवाना!
Little Girl Dance: आपने सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों की डांस रील तो स्क्रॉल की ही होंगी. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी सी बच्ची हरियाणवी गाने पर शानदार डांस करते हुए नजर आ रही है. 7 साल की बच्ची ने 'आंख्या ते मारेगी' गाने पर बहुत अच्छा डांस कर रही है. उसके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @aapkidishu_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. देखिए ये वीडियो....