7 साल की बच्ची ने सपना चौधरी के गाने `छोरी नाची रे` पर किया लाजवाब डांस, एक्सप्रेशन्स की क्यूटनेस देख दिल हार बैठे लोग!
Little Girl Viral Dance: सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक 7 साल की बच्ची सपना चौधरी के गाने पर लाजवाब डांस करते हुए नजर आ रही है. उसने 'छोरी नाची रे' गाने पर बहुत ही अच्छा डांस किया है. उसके क्यूटनेस भरे एक्सप्रेशन्स की तो लोगों ने कमेंट्स में जमकर तारीफ की. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @aapkidishu_ नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है. देखिए ये वीडियो.......