8 साल की बच्ची ने पद्मावती के डायलॉग पर रील बनाई , एक्सप्रेशन ऐसे कि Deepika Padukone को दी टक्कर
इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर कियारा खन्ना अपनी कलाकारी से सबके दिलों में जगह बना चुकी है. कियारा ने अपने सोशल मीडिया पर पद्मावती मूवी के फेमस डायलॉग पर एक रील बनाई है. एक्सप्रेशन और अंदाज ऐसा की दीपिका को टक्कर देती हुई नजर आईं. फैंस ने भी कमेंट में ढेर सारा प्यार बरसाया. ये वीडियो देखें.....