91 साल की आशा भोसले ने गाया करण औजला का `तौबा-तौबा` गाना, किया Vicky Kaushal का हुक स्टेप, देखें वीडियो
Asha Bhosle Singing Tauba Tauba: सोशल मीडिया पर 91 साल की आशा भोसले का एक सिंगिग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खबरों के मुताबिक ये वीडियो दुबई आयोजित एक म्यूजिक कार्यक्रम का है. दरअसल आशा भोसले ने करण औजला का 'तौबा-तौबा' गाना गाया है. इसके साथ ही विक्की कौशल के हुक स्टेप को भी रीक्रिएट किया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट लूट रहा है. आप भी देखिए ये वीडियो...........