ब्लैक आउटफिट में Aditi Bhatia का क्लासी अंदाज, बढ़ाया इंटरनेट का पारा
टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस अदिति भाटिया जो सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में रूही के किरदार में नजर आईं थी. हाल ही में अदिति एक इवेंट में दिखाई दी, जिसमें उन्होंने ब्लैक लेदर स्कर्ट, हाई बूट्स और मिनी क्यूट बैग को कैरी किया हुआ था. इस आउटफिट में उनका लुक क्लासी और एलीगेंट लग रहा था. फैंस भी हुए उनकी खूबसूरती के दीवाने. ये वीडियो देखें....