ब्लैक डिजाइनर टॉप और डेनिम जीन्स में Aisha Sharma ने ढाया कहर, टेम्पटिंग लुक देख बढ़ी फैंस की दीवानगी!
Aisha Sharma Casual look: बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा और उनकी बहन आयशा शर्मा सोशल मीडिया पर लाइमलाइट लूटती ही रहती हैं. हाल ही में उनकी बहन आयशा को स्पॉट किया गया. उन्होंने ब्लैक कलर का डिजाइनर टॉप और डेनिम जीन्स पहनी है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैंस को उनका ये टेम्पटिंग लुक बहुत पसंद आ रहा है. आप भी देखिए ये वीडियो....