गुलाबी साडी आणि लाली लाल-लाल... गाने पर Akshara Singh ने दिखाईं दिलकश अदाएं, cuteness देख फैंस हुए बावले
Viral Video: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर लाखों फैंस हैं. अपने फैंस से कनेक्ट रहने के लिए वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @singhakshara पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं. उनकी एक रील तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो पिंक साड़ी पहन ट्रेंडिंग सॉन्ग गुलाबी साडी आणि लाली लाल-लाल... पर डांस करती नजर आ रही हैं. फैंस को उनका ये डांस बहुत पसंद आ रहा है. देखें ये वीडियो...