औ सो क्यूट! कैमरे में कैप्चर हुआ Alia Bhatt और उनकी लिटिल प्रिंसेस Raha Kapoor का प्यारा सा मोमेंट
बिल्कुल मिस न करें ये क्यूट मोमेंट मम्मा आलिया भट्ट की बाहों में दिखीं उनकी लिटिल प्रिंसेस राहा कपूर. राहा अपनी क्यूट और मस्ती भरे अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल ही मम्मी आलिया और बेटी राहा को स्पॉट किया गया, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को गोद में लिया हुआ है और राहा बहुत खुश दिखाई दे रही हैं. आप भी देखें ये वीडियो...