Amitabh Bachchan के हमशक्ल ने कुछ इस तरह की एक्टिंग जिसे देख खुद महानायक नहीं रोक पाए हंसी
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के हमशक्ल की एक और वीडियो जमकर वायरल हो रही है. अब इस वीडियो में देखिए जैसे अमिताभ बच्चन हर रविवार घर से बाहर निकल कर अपने फैन्स को हाय बोलते हैं सेम उसी तरह ये हमशक्ल ने भी किया. लेकिन इसे देख आप भी जोर-जोर से हंसने लगेंगे.