उफ्फ क्या लुक है! रेड पॉपिंग ड्रेस में Ananya Panday ने धड़काया फैंस का दिल, लुक पर टिकी सबकी नजरें
गुरुत्व राजपूत Tue, 03 Dec 2024-7:54 am,
चंकी पांडे की लाडली बेटी अनन्या पांडे इस समय बॉलीवुड की टोप एक्ट्रेसेज में से एक मानी जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस रेड बैकलेस कॉर्डसेट में स्पॉट की गईं. अगर उनके लुक की बात कि जाए तो रेड पॉपिंग ड्रेस के साथ सिल्वर इसयरिंग्स और हाई बन में वो बहुत स्टाइलिश लग रही थी. फैंस ने भी उनकी जमकर तारीफें की. ये वीडियो देखें.......