जिम के दौरान Anveshi Jain दिखीं मस्ती के मूड में, फिर किया कुछ ऐसा छिपाना पड़ा चेहरा
गंदी बात सीरीज की हीरोइन अनवेशी जैन ( Anveshi Jain)ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा किया हैं. उस वीडियो में वो जीम के अन्दर उछलते-कूदते नजर आ रही है. उस वीडियो को देखें यूजर ने काफी ट्रोल किया हैं. कुछ ने कहां ये तो नोरा फ़तेही को पीछे छोड़ दिया.