अरे ये तो मीम लवर है! दुल्हन ने इस मैशअप गाने पर ली एंट्री, देखते रह गए रिश्तेदार, दूल्हा भी रखेगा जिंदगीभर याद!
Bride Dance Video: सोशल मीडिया पर शादी की कई वीडियो वायरल होती रहती हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को ध्यान खींच रही हैं. वीडियो में एक दुल्हन मीम्स वाले गानों के मैशअप पर एंट्री लेते हुए नजर आ रही है. उसका डांस देख रिश्तेदार देखते ही रह गए. उसकी एंट्री ऐसी है कि दूल्हा भी जिंदगीभर याद रखेगा. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...............