डफली वाले डफली बजा... आंटी जी ने ढोलक की थाप पर गाया ये गाना, वीडियो देख लोग बोले `वाइब तो है यार!`
Aunty singing song on dholak: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक आंटी ढोलक की धुन पर गाना गा रही है. एक शख्स ढोलक बजाता है तो आंटी 70s का गाना 'डफली वाले डफली बजा...' गाना गा रही है. उनका गाना सुन लोगों को काफी आनंद आ रहा है. साथ ही कमेंट्स में लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. देखें ये वीडियो...