`Party All Night` गाने पर आंटी जी ने घूंघट में किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख लोग बोले `लगता हनी सिंह की फैन हैं!`
Aunty Ji Viral Dance: सोशल मीडिया पर कई डांस वीडियो वायरल होती ही रहती हैं. हाल ही में एक वीडियो तेजी से फैल रहा है जिसमें एक आंटी जी हनी सिंह के गाने पर डांस कर रही हैं. आंटी पॉर्टी ऑल नाइट गाने पर घूंघट में दिलखोलकर झूमती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो के कमेंट्स में लोग उनके डांस स्टेप्स की तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो........