आंटी ने ढोलक की थाप पर गाया Neha Kakkar का गाना `दिलबर-दिलबर`, लोग बोले- ये तो वाइब करने वाला है
Viral Videos: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक आंटी ताली बजाते हुए गाना गा रही हैं. दरअसल वायरल वीडियो में एक आदमी ढोलक बजा रहा है और उसकी थाप पर आंटी नेहा कक्कड़ का गाना दिलबर-दिलबर गा रही हैं. वीडियो जब वायरल हुआ तो लोग जमकर तारीफ करने लगे. देखें ये वीडियो...