अगर तुम कहो... गाने पर Ayesha Khan ने दिखाईं दिलकश अदाएं, Cuteness देख फिदा हो गए फैंस
Ayesha Khan: बिग बॉस फेम आयशा खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक रील वायरल हो रही है जो उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट @ayeshaakhan_official पर पोस्ट की है. उन्होंने अगर तुम कहो गाने पर प्यारी सी रील बनाई है. ब्लैक साड़ी में उनकी दिलकश अदाएं और क्यूटनैस देख फैंस फिदा हो गए हैं. आप भी देखें आयशा की ये वीडियो...