बेबी गर्ल बनीं Kriti Sanon, लोग बोले ये अप्सरा कहा से आ पड़ी
कृति सेनन Kriti Sanon) को देखकर हर बार लोगो के मुँह से OMG ही निकलता है. क्योकी वो हर बार अपने हुस्न से सबको पागल कर देती है. इस बार वो एयरपोर्ट पर बेबी गर्ल बनकर आई नजर. जिसको देख सब बोले-ये अप्सरा कहा से आ पड़ी...