भीतर-भीतर आग जले... गाने पर लड़के ने लगाए जबरदस्त ठुमके, एक्सप्रेशन्स देख लोगों ने जमकर की तारीफ, बोले `आग लगा दी..!`
Boy Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों भीतर भीतर आग जले यानी 'नमक' गाना बहुत ट्रेंड हो रहा है. आपने इस गाने पर कई डांस वीडियो भी जरूर देखे होंगे. हाल ही में इस गाने पर एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने बहुत ही शानदार डांस किया है. उसके ठुमके और एक्सप्रेशन्स ऐसे हैं कि लोग खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए. एक यूजर ने कमेंट किया 'आग लगा दी, आग लगा दी', दूसरे यूजर ने लिखा 'नोरा का भाई'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @himalayasunuwar__official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए ये वीडियो..................