`आज की रात` गाने पर लड़के ने किया शानदार डांस, तमन्ना भाटिया जैसे स्टेप्स देख लोग बोले `म्हारे छोरे छोरीयो से कम है के!`
Boy Viral Dance on Aaj ki Raat Song: सोशल मीडिया पर आपने तमन्ना भाटिया के फेमस गाने 'आज की रात' पर कई डांस वीडियो जरूर देखे होंगे. इस गाने पर आपने अधिकतर लड़कियों को ही डांस करते हुए देखा होगा. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का डीजे वाले स्टेज पर इस गाने पर शानदार डांस करते हुए नजर आ रहा है. लड़के ने तमन्ना भाटिया जैसे स्टेप्स करने की पूरी कोशिश की है. वीडियो देख लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा 'तूने तो तमन्ना को भी फेल कर दिया' दूसरे यूजर ने लिखा 'म्हारे छोरे छोरीयों से कम है के!', एक अन्य यूजर ने लिखा 'ओ सुपर ब्रो'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sahilpanwar363 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए ये वीडियो.............