`दगाबाज रे` गाना गाकर लड़कों ने जमाई महफिल, वीडियो देख आप भी बार-बार सुनने पर हो जाएंगे मजबूर!
Boys Singing Dagabaaz Re song: सोशल मीडिया पर आपने भी कई सिंगिंग वीडियोज तो जरूर देखे ही होंगे. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़के मिलकर 'दगाबाज रे' गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी प्यारी सी आवाज ने महफिल ही जमा दी है. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने कमेंट्स में जमकर तारीफ की. वीडियो को @al_mubarack_muttipaattu नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो देख आप भी बार-बार सुनने पर मजबूर हो जाएंगे. देखिए वीडियो.........