ओढ़नी ओढ़ के नाचू... गाने पर दुल्हन ने दूल्हे के लिए किया शानदार डांस, कपल का क्यूट मूमेंट देख लोग बोले `दिल खुश हो गया!`
गुरुत्व राजपूत Tue, 03 Dec 2024-6:21 pm,
Bride Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर शादियों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. इन दिनों एक वीडियो खूब छाया हुआ है जिसमें दुल्हन अपने दूल्हे के लिए 'ओढ़नी ओढ़ के नाचू' गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. कपल का ये प्यारा पल सोशल मीडिया पर छा गया है और हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो......