हा हा हा! ब्राइड टू बी बहन को भाइयों ने दिया गजब का सरप्राइज, वीडियो देख हंसी रोकना हो जाएगा मुश्किल!
Brothers Surprised Sisters: सोशल मीडिया पर कई प्रैंक वीडियो वायरल होती रहती हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाइयों ने अपनी ब्राइड टू बी बहन को मजेदार सरप्राइज दिया. दरअसल बैकग्राउंड में गाना बजता है 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' और सारे भाई मिलकर कुर्सी पर बैठी बहन को कुर्सी सहित उठाकर ले जाते हैं. वीडियो के कमेंट्स में लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो........