मामेरू सेरेमनी से हुआ Anant-Radhika की शादी का शुभारंभ, जश्न में डूबा अंबानी परिवार, देखें Video
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की धूमधाम से शुरुआत हो गई है. 3 जुलाई यानी आज मुंबई के एंटीलिया में 'मामेरू' सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें पूरा अंबानी परिवार शामिल हुआ. आमतौर पर मामेरु रस्म का आयोजन शादी से एक या दो दिन पहले किया जाता है. इसे आम भाषा में कहें तो ये भात की रस्म की तरह होती है जहां दुल्हन के ननिहाल पक्ष आता है और आशीर्वाद देता है. साथ ही वह दुल्हन को साड़ी, ज्वैलरी और कपड़े और गिफ्ट्स भी देते हैं. अंबानी परिवार की मामेरू सेरेमनी की वीडियो सामने आई जिसमें अंबानी परिवार में खुशियों का माहौल छाया हुआ है. आप भी देखें ये वीडियो...